बैंक से लिए loan को चुका नहीं पा रहें ? ऐसे में Bank आपके साथ क्या कर सकती है?

लोन नहीं भरने पर क्या हो सकता है (Loan nahi bharne par kya ho sakta hai)? अगर आप ने भी लिया है बैंक से loan और अब आप उसे चुका नहीं पा रहे हैं तो बैंक आपके साथ क्या क्या कर सकती है, आईये जानते हैं। 

कई बार ऐसा होता है की हम loan तो ले लेते है पर उसे चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं , यह कई करने से हो सकता है। अगर कुछ ऐसा ही आपके साथ भी हो रहा है तो जानिये बैंक लोन की EMI न भर पाने के कारन आपको क्या क्या दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। 

Read: PM Awas Yojana 2024 Online Apply: ऐसे करें आवेदन मिलेंगे 1 लाख 20 हजार

लोन नहीं भरने पर क्या हो सकता है?

अगर आप लोन नहीं चुका पा रहें हैं तो आपको निम्नलिखित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है: 

क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर हो सकता है ख़राब 

कोई भी बैंक या संस्था आपको लोन देने से पहले आपका सिबिल सकोरे देखती है। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको लोन मिलने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली, वहीँ अगर सकोरे ख़राब है तो लोन मिलने में काफी परेशानी हो सकती है और हो सकता है की आपको लोन भी न मिले।  

ऐसे में अगर अपने कोई लोन ले रखा है और उसकी EMI नहीं भर रहें है तो आपका सिबिल सकोरे ख़राब हो जायेगा और निकट भविष्य में आपको लोन मिलने में बहुत दिक्कत होगी। 

बैंक कर सकती है आपकी संम्पत्ति पर कब्ज़ा 

अगर आपने अपनी किसी प्रॉपर्टी के अगेंस्ट लोन लिया है तो जान लें की लोन न चूका पाने पर आपकी प्रॉपर्टी को बैंक जब्त कर सकती है लोन को कम्पनसेट करने के लिए। 

लिए गए लोन अमाउंट को कम्पनसेट करने के लिए बैंक जो भी आपकी प्रॉपर्टी को जब्त करेगी उसकी नीलामी भी कर सकती है। 

रिकवरी एजेंट आ सकते है आपके निवास पर 

अगर आप लिए गए लोन को नहीं भरते हैं तो बैंक द्वारा निर्वाचित लोन रिकवरी एजेंट आपके निवास पर आ सकते हैं।  हालाँकि कई बार बैंक के ही लोकल कर्मचारी लोन रिकवरी के लिए आते है, कोई बहार का व्यक्ति आपसे लोन के पैसे नहीं वसूल सकता। 

बैंक ले सकती है कानून की मदद 

अगर आप लिए गए लोन का भुगतान समय पर नहीं कर पाते हैं तो बैंक इसमें कानून की भी मदद ले सकती है।  कनून की सहायता से बैंक आपसे लोन के पैसे की वसूली कर सकती है।  या फिर आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कर सकती है।

अतः इस प्रकार की समस्याओं  से बचने के लिए हम यह कहेंगे की लोन की किस्ते समय पर भर दें।

Leave a Comment

We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept