0 CBIL Score Loan 2024: बिना सिबिल स्कोर पाएं लोन, इस तरह करें अप्लाई और पैसे सीधे आपके बैंक खाते में, नो टेंशन !

0 CBIL Score Loan 2024: एक सत्यापित संस्था हमेसा कुछ शर्तों पर लोन देती है और वो ऐसा इसलिए करती है की लोन के लिए लिए जाना वाला जोखिम कम से कम रहे। ऐसे में ऐसी संस्थाओं से केवल वो ही लोग लोन ले पाते है  जिनका क्रेडिट या फिर सिबिल स्कोर काफी अच्छा हो जैसे की 700 या फिर 700 से ज्यादा। अगर आपने कभी भी लोन नहीं लिया है तो आपका सिबिल स्कोर 0 या शून्य होगा। ऐसे में लोग भटक जाते हैं और किसी साहूकार या फिर किसी फ्रॉड एप्लीकेशन से लोन लेकर फंस जाते हैं। 

क्या आप जानते है की एक ऐसा सही तरीका भी जिससे की आपको 0 सिबिल स्कोर होने पर भी आसानी से लोन मिल जायेगा? जी हाँ अगर आपने अपने अभी तक के जीवन काल में कोई भी लोन नहीं लिया है और आपका सिबिल स्कोर जीरो है तब पर भी आपको लोन मिल सकता है। 

इस लेख में हम उसी तरीके के बारे बताने जा रहे हैं। अगर आपको लोन की जरूरत है और आपका सिबिल जीरो है तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

0 CBIL Score Loan

0 CBIL Score Loan 2024 के मुख्य बिंदु

  • बिना कोई सामान गिरवी रखे आसानी से मिल जायेगा लोन। 
  • लोन की राशि 50 हजार से । 5 लाख तक होगी जोकि जीरो सिबिल स्कोर के लिए काफी अच्छी रकम है। 
  • किसी भी उद्देश्य के लिए लोन लिया जा सकता है। 
  • जीरो सिबिल पर लिए गए लोन की राशि का इंट्रेस्ट 36% तक हो सकता है जो की थोड़ा ज्यादा है। 
  • लोन की किस्तें न भर पाने पर पेनल्टी लगाई जा सकती है। 
  • केवल RBI द्वारा approved एप्लीकेशन से ही लोन अप्लाई करें वर्ना धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। 

Zero CBIL Score Loan 2024 के लिए पात्रता 

यदि आपका सिबिल स्कोर शून्य है और आप लोन लेना चाहते है तो जान लें की इसके लिए क्या पात्रता होनी अनिवार्य है। 

  • इस तरह का लोन लेने के लिए आपको बस भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • आपके पास आधार Crad होना चाहिए जो की आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है। 
  • OTP सत्यापन के लिए आपका मोबाइल नंबर। 
  • आपकी उम्र 18 से 59 साल के भीतर होनी चाहिए। 

शून्य सिबिल स्कोर होते हुए लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

आप घर बैठे या फिर कह लीजिये बिना बैंक जाए इस तरह के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, आपको बस ये चरण फॉलो करना होगा:

  • RBI से अधिकृत आप्लिकेशन को आपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लेना है इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना है और आप्लिकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है। 
  • इनस्टॉल करने के बाद आपको अपना प्रोफाइल बनाना है या साइनअप कर लेना है। 
  • साइनअप करने के बाद आपको “quick loan option” को ढोढ़ना है तथा इसपर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेग। 
  • इस फॉर्म को भर लेना है मांगी गयी सभी जानकारी सही से भर कर तथा मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड या अटैच करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है। 
  • एकबार जैसे ही आपका एप्लीकेशन अप्प्रूव हो जायेगा, पैसे सीधे आपके खाते में आ जायेंगे। 

इस प्रकार भले ही आपका सिबिल स्कोर जीरो है, आप आसानी से अपनी जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं। 

Loan nahi bharne par kya ho sakta hai

Leave a Comment

We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept