Haryana Moong Beej Subsidy Yojana 2024: मूंग बीज की खरीद पर सरकार दे रही 75% तक के महा छूट, सब्सिडी सीधे आपके बैंक अकाउंट में , ऐसे करें आवेदन

Haryana Moong Beej Subsidy Yojana

Haryana Moong Beej Subsidy Yojana 2024: किसानो को बीज खरीद में राहत प्रदान करने के लिए सरकार तरह तरह की योजनाओ के माध्यम से सहायता प्रदान करती रहती है , इसी बीच सरकार द्वारा एक और योजना लायी गयी है जो की हरयाणा के किसानो के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाली है।  इस योजना का नाम है “हरयाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना“। 

इस योजना से उन किसानो को फायदा होने वाला है जो की मूंग की खेती के लिए सोचा रहें है और बीज महंगा होने के कारन खेती करने में असमर्थ हैं। 

Haryana Moong Beej Subsidy Yojana 2024

किसानो की आय बढ़ाने तथा उन्हें कम रेट पर मूंग बीज उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने यह योजना पेश किया है।  इस योजना के तहत किसान भाई उच्च गुडवत्ता के बीज कम रेट पर खरीद पाएंगे।  अगर कोई किसान इस योजना के तहत मूंग के बीज खरीदता है तो उसे 75% तक सब्सिडी दी जाएगी।  और दी जाने वाली सब्सिडी राशि को सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा।  

Haryana Moong Beej Subsidy Yojana: Overview

योजना का नाम हरयाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना
शुरू किसने कियाहरयाणा सरकार द्वारा 
सञ्चालन किया जा रहा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 
किसको लाभ मिलेगा राज्य के किसानो को 
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन 
योजना का उद्देश्यमूंग की खेती को  बढ़ावा देने हेतु सब्सिडी प्रदान करना और किसानो को कम रेट पर बीज उपलब्ध कराना 
आधिकारिक वेबसाइटagriharyana.gov.in/

Haryana Moong Beej Subsidy योजना  के मुख्या तथ्य 

  • हरियाणा सरकार द्वारा लायी गयी इस योजना से किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग के बीज पर 75% सब्सिडी दी जाएगी।
  • सब्सिडी की राशि किसानो के खातों में डायरेक्ट आएगा। 
  • इस योजन का लाभ लेने के लिए एक किसान को अधिकतम 30 किलो बीज खरीदना होगा।
  • केवल 25% राशि जमा कर बीज खरीद पाएंगे। 
  • इस योजना के तहत 600 क्विंटल ग्रीष्मकालीन मूंग के बीज का वितरण किया जाना है। 
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर किसान सब्सिडी की राशि को  सीधे अपने बैंक अकाउंट में ले पाएंगे। 
  • लाभ लेने के पश्चात् अगर किसान बीज की बुआई नहीं करता है तो उसे 75% अनुदान राशि विभाग में वापस जमा करनी होगी। 
  • इस योजना से किसान की आय में वृद्धि होगी और राज्य में मूंग की खेती को बढ़ावा देगी। 

Haryana Moong Beej Subsidy Yojana पात्रता 

  • हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए केवल हरयाणा राज्य के किसान ही पात्र होंगे।
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा वेबसाइट पर पंजीकृत किसान ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। 
  • आवेदक किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • परिवक का केवक एक ही किसान या सदस्य इस योजना का लाभ ले सकता है। 

हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने और योजना में अप्लाई करने के लिए  किसान के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण संख्या
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा मूंग बीज सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें 

  • http://agriharyana.gov.in/ पर जाना है । 
  • होम पेज पर ही Farmers Corner केटेगरी में Apply for Agriculture Schemes ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • सीडीपी के तहत ग्रीष्मकालीन मूंग का प्रचार के सामने View के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • योजना से जुड़े नियम और शर्तें पढ़कर सहमति देते हुए Click here for Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने हरियाणा मूंग सब्सिडी योजना का आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा। 
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज कर लेना है और मांगे गए दस्तावेजों को भी अपलोड कर लेना है। 
  • ये सब करने के पश्चात् सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो गया है। 

Leave a Comment

We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept