PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड की 10th का रिजल्ट बस कुछ ही घंटों में जारी होने वाला है। अगर आप भी कर रहे थे इंतजार तो महज चाँद घंटों में आपका इंतजार हो जायेगा समाप्त। 5 मार्च 2024 को पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं संपन्न हुईं थीं और अब रिजल्ट आने की बारी है। महज कुछ घंटों के बाद आप अपन रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
बता दें की लगभग 3 लाख से भी ज्यादा छात्र छात्राओं ने इस बार की पुंजाब बोर्ड की परीक्षा दी थी। जो की पिछले साल के मुकाबले थोड़े ज्यादा है। पिछले साल कुल 2,81,327 छात्र 10th बोर्ड के एग्जाम में सम्मलित हुए थे जिनमे से लगभग 2,74,378 छात्र पास हुए थे। अब इस बार कितने छात्र पास होंगे और कितने फेल ये देखना अभी बाकी है।
PSEB 10th Result 2024
3 फरवरी 2024 से शुरू होकर 5 मार्च 2024 को संपन्न होने वाली इस बार के पंजाब बोर्ड के 10th क्लास के एग्जाम में कुल 3 लाख से भी जय स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। परीक्षा के लिए 3808 से भी अधिक एग्जामिनेशन सेंटर बनाए गए थे जिसके फलस्वरूप परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हो पायी थी और अब सम्मिलित सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे जो की बस कुछ घंटों में ही आने वाला है।
PSEB 10th Result 2024 का कैसे होगा ऐलान
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जल्द ही 10th क्लास के रिजल्ट का ऐलान करने वाला है और ऐलान प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किय जाना सुनिश्चित हुआ है। कांफ्रेंस में रिजल्ट के अपडेट के अलावा यह भी बताया जाना तय किआ गया है की इस साल के 10th बोर्ड के एग्जाम में कुल कितने प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इस होने वाले कॉन्फ्रेंस में कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटनी के बारे में भी जानकारी दी जाने वाली है।
रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर डालना होगा। रोल नंबर डालते ही और सिक्योरिटी कैप्चा भरते ही आपके सामने आपका रिजल्ट पेज दिखने लगेगा।
बता दें की पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in है। तो अपना रोल नंबर लेकर तैयार रहे, रिजल्ट जल्द ही आने वाला है।