Low Cibil Score Loan 2024: क्रेडिट स्कोर हो गया है ख़राब, इस रामबाण तरीके से मिल जायेगा लोन

Low Cibil Score Loan 2024: क्या आप भी लोन के लिए आपली कर रहे पर आपको लोन नहीं मिल रहा है क्यूंकि आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो रखा है? टेंशन लेने की कोई बात नहीं है ऐसे कई पैंतरे हैं जिनसे यदि आपका सिबिल स्कोर ख़राब भी है तब भी बहुत आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको उन्ही तरीको को बताने जा रहे है जिनसे आपको लोन मिल पायेगा फिर चाहे आपका सिबिल स्कोर ही क्यों न ख़राब हो। 

लोन मिलने के लिए यह बहुत जरुरी बात है की आपका सिबिल स्कोर अच्छा हो , पर किसी करने से यदि यह ख़राब हो जाता है और ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है की आपको लोन की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में आप क्या करें? क्यूंकि बैंक तो आपको लोन देने से मन कर देता है। ऐसे में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है , मार्किट में ऐसे बहुत से प्लेटफार्म है जो की low cibil score loan देते हैं। आईये जानते है की ख़राब सिबिल स्कोर होते हुए भी आप कैसे लोन ले सकते है। 

Read: Quick Personal Loan 2024: बिना बैंक जाये आएंगे पैसे सीधे आपके खाते में, बस करना होगा ये काम

क्या होता है सिबिल स्कोर ?

लोन मिलने में CIBIL स्कोर बहुत ही अहम् भूमिका निभाता है। सिबिल स्कोर एक प्रकार का 3 अंको वाला नंबर होता है जो आपके क्रेडिट इतिहास, रिपोर्ट और भूत काल में किये गए ट्रांसक्शन्स के हिसाब से मिलता है। ये अंक 300 से 900 के बीच होता है। 900 के जितने करीब आपका CIBIL score होता है उतना ही अच्छा होता है। आमतौर पर 750 से ऊपर का स्कोर बहुत ही अच्छा माना जाता है और आपको कोई भी लोन आसानी से मिल जाता है। 

Low Cibil Score Loan

Low Cibil Score Loan 2024: ऑनलाइन प्रोसेस 

आजकल कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स है जो की घर बैठे आपको लोन उपलब्ध करा देते है। आप न केवल इन ऐप के जरिये लोन के लिए अप्लाई कर सकते है अपितु आप अपने लोन की स्टेटस को भी चेक कर सकते है।  ऐसे ऐप आपका सिबिल स्कोर ख़राब होने पर भी आपको लोन दे देते है।  

Low Cibil Score Loan 2024 पात्रता 

लो सिबिल होने पत्रता मापदंडो पर खरा उतरना होगा तभी आपको लोन मिल पायेगा। इसके लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए :

  • उम्र : ऋण परिपक्वता पर न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 60 वर्ष की आयु होनी चाहिए। 
  • आय : आपके आय का प्रमाण पत्र जरूरी है की आपको कितना लोन मिलेगा। 
  • नौकरी पेसा या फिर स्वयं का रोजगार हो आपको लोन मिल जायेगा। 
  • Low होते हुए भी आपका सिबिल स्कोर 600 से निचे न हो। 

Low Cibil Score Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान का प्रमाण: पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि।
  • पते का प्रमाण: बिजली बिल, किराये के समझौते, आदि।
  • आय का प्रमाण: सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट आदि। यदि आपका स्व-रोजगार है तो आपके लिए अतिरिक्त दस्तावेज़ माँगा जा सकता है। 
  • यदि आपका कोई मौजूदा ऋण है तो उसका प्रमाण माँगा जा सकता है। (यदि लागू हो)

Low CIBIL Score Loan के लिए आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है:

  • लोन के लिए मोबाइल ऐप को चुने और उसे प्ले/ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें। 
  • अब साइनअप करने के लिए मांगी गयी जरूरी जानकारी दे और अपना खाता बनाये। 
  • अब अपनी इच्छित लोन राशि और EMI का चुनाव कर लें। 
  • यदि ऐप आपको कोई Pre-Approved लोन दे रहा है तो उसकी समीक्षा कर लें। 
  • अब आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें। 
  • दस्तावेजों को सही से अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें। 
  • लोन के स्टेटस को समय समय पर ट्रैक करते रहे। 
  • लोन अप्रूव होने पर पैसे आपके बैंक खाते में ऑटोमेटिकली आ जायेंगे। 

Low CIBIL Score Loan मोबाइल ऐप्स 

  • लोन बाबा
  • अमेज़न पे लेटर
  • Dhani Van Freedom Card Loan
  • इंडियाबुल पर्सनल लोन
  • रिंग लोन ऐप
  • पेटीएम पर्सनल लोन

नोट : Low CIBIL Score Loans अक्सर भारी ब्याज दर पर मिलते है , अतः किसी भी लोन समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले लोन की शर्तों पर जरूर गौर करें।  शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़े और पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही लोन के अप्लाई करें। 

Leave a Comment

We use cookies in order to give you the best possible experience on our website. By continuing to use this site, you agree to our use of cookies.
Accept